Site icon Channel 009

राजस्थान पेपर लीक कांड: सरगना सुरेश ढाका भगोड़ा घोषित, अब जारी होगा इश्तहार

राजस्थान में पेपर लीक मामले के सरगना सुरेश ढाका को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब उसका इश्तहार जारी होगा। यह कार्रवाई उदयपुर के सुखेर थाने में दर्ज वरिष्ठ अध्यापक भर्ती पेपर लीक मामले में की गई है। पुलिस ढाका को लंबे समय से तलाश रही थी, लेकिन वह अभी तक पकड़ में नहीं आया। एसओजी के विशेष लोक अभियोजक भंवर सिंह चौहान ने कोर्ट में यह तर्क दिया, जिसके बाद कोर्ट ने उसे मफरूर घोषित कर दिया।

इस मामले के अलावा बेकरिया थाने में दर्ज अन्य पेपर लीक मामले में भी कोर्ट ने फरार आरोपी सुरेश बिश्नोई, प्रदीप खिचड़, नेतराम कलबी और जोगेन्द्र उर्फ जोगाराम को भगोड़ा घोषित किया है।

कौन है सुरेश ढाका?
सुरेश ढाका, जो पेपर लीक गिरोह का मास्टरमाइंड माना जाता है, राजस्थान के जालोर जिले के अचलपुर गांव का रहने वाला है। उसके पिता गांव के सरपंच हैं। ढाका पर मनी लॉन्ड्रिंग और पेपर लीक जैसे गंभीर आरोप हैं, और वह पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल वह पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Exit mobile version