Site icon Channel 009

राजस्थान की सियासत: समग्र शिक्षा भर्ती को लेकर दिलावर और डोटासरा में तनातनी

राजस्थान में समग्र शिक्षा भर्ती परीक्षा के 1382 पदों के परिणाम को लेकर कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है।

डोटासरा का आरोप
गोविंद सिंह डोटासरा ने सोशल मीडिया पर शिक्षा मंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि “शिक्षा मंत्री रिजल्ट रोक कर बैठे हैं ताकि अपने चहेतों और RSS के लोगों को पदों पर बैठा सकें। इससे शिक्षा का बेड़ागर्क हो रहा है। मुख्यमंत्री जी को चाहिए कि वे शिक्षा विभाग की इस कार्यप्रणाली का संज्ञान लें।”

दिलावर का पलटवार
इसके जवाब में मदन दिलावर ने कहा, “उल्टा चोर कोतवाल को डांटे। डोटासरा पहले अपने गिरेबान में झांकें। समग्र शिक्षा में जो गड़बड़ियां की गई हैं, अगर उन्हें उजागर कर दूं तो मुंह दिखाने लायक नहीं रहेंगे। उन्होंने RSS और कांग्रेस की तुलना करते हुए कहा कि RSS देश चला रहा है, जबकि कांग्रेस भ्रष्टाचार में डूबी है। जिनके घर शीशे के होते हैं, वे दूसरों पर पत्थर नहीं फेंकते।”

दिलावर ने यह भी कहा कि भर्ती प्रक्रिया की गंदगी को साफ करने में समय लगेगा, लेकिन वह इसे पूरी तरह साफ करेंगे।

Exit mobile version