Site icon Channel 009

99 लाख रुपए की नकदी और 5 किलो 360 ग्राम चांदी जब्त

प्रतापगढ़: जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देश पर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत कोतवाली पुलिस ने जीरो माईल चौराहा पर गश्त के दौरान जयपुर से आ रही स्लीपर बसों की तलाशी ली। इस दौरान तीन यात्रियों के पास से 99 लाख 87 हजार 380 रुपए नकद और 5 किलो 360 ग्राम चांदी जब्त की गई।

कोतवाल दीपक बंजारा ने बताया कि पुलिस टीम ने शनिवार रात जीरो माईल चौराहे पर नाकाबंदी की थी। जयपुर से आ रही दो बसों को रोककर चेक किया गया। बसों में स्लीपर सीटों पर बैठे पुष्पेंद्रसिंह, मोहनलाल और गोपालसिंह घबराए हुए दिखाई दिए।

तलाशी के दौरान इनके बैगों में 99 लाख 87 हजार 380 रुपए और 5 किलो 360 ग्राम चांदी मिली। तीनों से इस नकदी और चांदी के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। इसके बाद पुलिस ने नकदी और चांदी जब्त कर ली।

Exit mobile version