Site icon Channel 009

धनतेरस पर बाजार में रौनक, 10-11 हजार करोड़ का कारोबार संभव, जानें शुभ मुहूर्त और लग्न

धनतेरस के साथ ही इस बार मंगलवार से छह दिन के दीपोत्सव की शुरुआत हो रही है। इस पर्व पर सुख-समृद्धि और आरोग्य की कामना करते हुए मध्य प्रदेश के बाजारों में भारी खरीदारी का अनुमान है। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि इस साल 10-11 हजार करोड़ रुपए का कारोबार होगा, जिसमें सबसे अधिक मांग ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, बर्तन और सोने-चांदी में दिख रही है। भोपाल में भी 1000 करोड़ रुपए का कारोबार होने की उम्मीद है।

कंपनियों ने इस बार आकर्षक ऑफर्स पेश किए हैं, जिससे लोग जरूरत और पसंद के सामान की खरीदारी कर रहे हैं। पिछले साल की तुलना में इस बार 30% अधिक कारोबार का अनुमान लगाया जा रहा है। बाजार विशेषज्ञ आदित्य मनयां के अनुसार, सोना-चांदी के भाव स्थिर हैं, जिससे इनकी खरीदारी में वृद्धि हुई है।

धनतेरस के शुभ मुहूर्त

  • चौघड़िया: प्रातः 10.45 से 12.10 बजे तक
  • लाभ: दोपहर 12.10 से 1.35 बजे तक
  • अमृत: दोपहर 3 से 4.25 बजे तक

मुहूर्त लग्न

  • कुंभ लग्न: दोपहर 2.04 से 3.37 बजे तक
  • वृषभ लग्न: सांय 6.48 से 8.46 बजे तक
  • सिंह लग्न: रात्रि 1.17 से 3.29 बजे तक

60 साल बाद विशेष संयोग
इस बार मां लक्ष्मी पालकी पर आ रही हैं, जो व्यापार और आर्थिक क्षेत्र में तेजी या बदलाव का संकेत माना जा रहा है। उज्जैन के ज्योतिर्विद पं. अजय शंकर व्यास के अनुसार, 60 साल में यह संयोग पांचवीं बार बना है। महाकाल मंदिर में अन्नकूट उत्सव सबसे पहले मनाया जाएगा, जिसमें 31 अक्टूबर को बाबा का अभ्यंग स्नान और अन्नकूट उत्सव आयोजित होगा।

Exit mobile version