दिल्ली-एनसीआर – इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने ज्वेलरी शॉप में चोरी करने वाले आरोपी को सिर्फ 18 घंटे के भीतर मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी का सामान बरामद किया है।
विस्तार
इकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने ग्रेटर नोएडा के कुलेसरा में दुर्गा ज्वेलर्स नामक दुकान में चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान शिवा उर्फ पवन के रूप में हुई है, जो डडुआ खुर्द गांव का रहने वाला है और वर्तमान में डेरिन गांव में किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवर, साइकिल, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।
दुकान मालिक पंकज शर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि रविवार रात उनकी दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने लगभग 30 हजार रुपये के सोने-चांदी के गहने चोरी कर लिए।
सोमवार रात पुलिस ने सीआईएसएफ कैंप रोड पर चेकिंग के दौरान आरोपी को संदिग्ध हालत में देखा। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया, तो उसने बैग से तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आरोपी पर पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले दर्ज हैं।