Site icon Channel 009

ऋषिकेश एम्स: हेली एंबुलेंस सेवा का आज शुभारंभ, प्रधानमंत्री मोदी ने किया ऑनलाइन उद्घाटन

सार
देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य कैबिनेट मंत्री भी एम्स में उपस्थित थे।

विस्तार
एम्स ऋषिकेश की बहुप्रतीक्षित हेली एंबुलेंस सेवा आज से शुरू हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सेवा का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस सेवा की घोषणा 20 सितंबर 2022 को तब के नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने दिल्ली में एक कार्यक्रम में की थी।

आज, मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी ने इस सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और अन्य कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय सांसद भी एम्स में उपस्थित रहे।

एम्स के पीआरओ संदीप कुमार ने बताया कि यह सेवा केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से संचालित होगी। हर महीने कम से कम 30 उड़ानों की आवश्यकता होगी।

FacebookTwitterWhatsAppShare
Exit mobile version