बरेली जिले के बहेड़ी में धनतेरस के दिन सड़क हादसे में एक परिवार की खुशियां छिन गईं। ट्रक की टक्कर से बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि एक अन्य छात्र घायल हो गया।
विस्तार से
बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार को गल्ला मंडी के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव सिमरा सिमरिया के जतिन दिवाकर, उसकी बहन ऊषा दिवाकर और अनमोल दिवाकर एक बाइक पर सवार होकर एनसीसी का पेपर देने जा रहे थे। तभी पीछे से आए एक ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में जतिन और ऊषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 18 वर्षीय अनमोल गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिवार में शोक
हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन मौके पर पहुंचे और भाई-बहन के शव देखकर शोक में डूब गए। पुलिस ने घायल अनमोल को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे ने त्योहार पर परिवारों की खुशियां छीन लीं, और मृतकों के परिजन गहरे शोक में हैं।