केरल के कासरगोड में पटाखों के कारण हुए हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस ने बिना अनुमति के आतिशबाजी और दिशा-निर्देशों का उल्लंघन करने के आरोप में मंदिर समिति के आठ सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
विस्तार से
दिवाली से पहले केरल के कासरगोड जिले के नीलेश्वरम में ‘अंजूतामबलम वीरकावु मंदिर’ में हुए हादसे में 154 लोग घायल हो गए। यह हादसा सोमवार-मंगलवार की रात वार्षिक अनुष्ठान कार्यक्रम ‘कलियाट्टम’ के दौरान हुआ, जब पटाखों के भंडारण में आग लगने से विस्फोट हो गया। घायलों में से आठ की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब आतिशबाजी के दौरान एक चिंगारी पटाखों के भंडारण शेड में गिर गई, जिससे तेज धमाका हुआ और कई लोग झुलस गए।
मंदिर समिति के खिलाफ कार्रवाई
पुलिस ने बिना अनुमति के आतिशबाजी करने और सुरक्षा नियमों की अनदेखी के आरोप में मंदिर समिति के आठ सदस्यों के खिलाफ गैर-जमानती धाराओं में FIR दर्ज की है। हादसे के बाद फोरेंसिक टीम, बम डिस्पोजल स्क्वॉड, और डॉग स्क्वॉड ने जांच कर सबूत जुटाए हैं।
विपक्ष ने उठाए सवाल
पूर्व केंद्रीय मंत्री के जे अल्फोंस ने घटना पर नाराजगी जताई और सरकार व पुलिस पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि राज्य में इस तरह की घटनाएं बार-बार क्यों हो रही हैं, और इसके लिए सरकार और मंदिर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया।