घटना का विवरण
सांडेराव थाने के थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह ने बताया कि ढोला के पास ट्रेलर ने बाइक को इतनी तेज टक्कर मारी कि सभी सवार उछलकर सिर के बल सड़क पर गिर गए। इस भीषण हादसे में बुजुर्ग और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल का बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद पाली रेफर किया गया है।
मृतकों की पहचान
हादसे में नवा गुड़ा गांव के ढलाराम प्रजापत, उनकी 10 साल की पोती खुशबू और 7 साल के दोहिते कार्तिक की जान चली गई। वहीं 4 साल का चिराग घायल हुआ है। ढलाराम अपने दोहिते चिराग और कार्तिक को दीपावली की छुट्टियों पर बागड़ी से लेने आए थे और वापस नवागुड़ा जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया है और अज्ञात ट्रेलर चालक की तलाश जारी है।