- जंगल में मिला युवक का शव: फरसगांव थाना क्षेत्र के छिंदली गांव के जंगल में 32 वर्षीय अमरसिंह मरकाम का सड़ा-गला शव मिलने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई।
- ग्रामीणों ने दी जानकारी: रविवार शाम को ग्रामीणों को पशुओं को चराने के दौरान युवक का शव मिला। इसकी सूचना सरपंच को दी गई, जिसके बाद सरपंच ने परिजनों के साथ थाने में सूचना दी।
- आकाशीय बिजली से मौत का शक: पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की। वहां पेड़ पर बिजली गिरने के निशान मिले और पास में मृतक का टूटा हुआ मोबाइल भी मिला, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत हुई होगी।
फरसगांव पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है ताकि पूरी सच्चाई सामने आ सके।