विस्तार से: प्रधानमंत्री मोदी और ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस ने हाल के उच्चस्तरीय आदान-प्रदान के बाद भारत-ग्रीस संबंधों में आई तेजी की सराहना की। मित्सोटाकिस ने पीएम मोदी को लोकसभा चुनाव में तीसरी बार चुने जाने पर बधाई दी। दोनों नेताओं ने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता जताई।
पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस बातचीत के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “कल ग्रीस के प्रधानमंत्री मित्सोटाकिस से बातचीत की। हमने भारत-ग्रीस रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने का संकल्प लिया। हमारा लक्ष्य व्यापार, रक्षा, शिपिंग और कनेक्टिविटी में सहयोग को बढ़ाना है। यूरोपीय संघ में ग्रीस हमारे लिए एक महत्वपूर्ण साझेदार है।”