Site icon Channel 009

राजस्थान एसआई पेपर लीक: एसओजी का खौफ, दिवाली पर भी घर नहीं लौटे कई वांटेड थानेदार

जयपुर। राजस्थान के एसआई पेपर लीक मामले में एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) की कार्रवाई का ऐसा असर है कि कई वांटेड थानेदार दीपावली पर भी घर नहीं लौटे। एसओजी इन थानेदारों की तलाश में जुटी है और उनकी संदिग्ध भूमिका की जांच कर रही है। इस मामले में अब तक 74 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें 50 चयनित थानेदार भी शामिल हैं।

पेपर लीक में हरियाणा गैंग की भूमिका
पेपर लीक में हरियाणा के यूनिक भांभू और उसकी गैंग के पकड़े जाने से कई अन्य थानेदारों के नाम सामने आने की संभावना है। यह भी सामने आया है कि पांच थानेदार, जिनका चयन हो चुका था, प्रशिक्षण के लिए ज्वॉइन ही नहीं कर पाए।

परीक्षा रद्द करने पर विचार
एसआई भर्ती 2021 परीक्षा को रद्द करने का मामला सरकार के पास लंबित है। एसओजी ने पेपर लीक, डमी अभ्यर्थियों को बैठाने, ब्लूटूथ और परीक्षा केंद्र पर नकल करवाने की पूरी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। उम्मीद है कि सरकार उपचुनाव के बाद इस पर फैसला ले सकती है।

Exit mobile version