दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 के पार
दिल्ली एनसीआर के विभिन्न शहरों में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ा हुआ है। फरीदाबाद में AQI 278, गुरुग्राम में 276, गाजियाबाद में 294, ग्रेटर नोएडा में 240 और नोएडा में 304 दर्ज किया गया। दिल्ली के 10 इलाकों में AQI 400 से ऊपर पहुंच गया है, जिनमें आनंद विहार (432), अशोक विहार (408), बवाना (406), जहांगीरपुरी (412), मुंडका (402), एनएसआईटी द्वारका (411), पंजाबी बाग (404), रोहिणी (406), विवेक विहार (418) और वजीरपुर (411) शामिल हैं।
प्रदूषण के कारण स्वास्थ्य समस्याएं
प्रदूषण के बढ़ते स्तर से लोगों को सांस लेने में परेशानी और गले में खराश जैसी समस्याएं हो रही हैं। दिल्ली के 25 से अधिक इलाकों में AQI 300 से 400 के बीच बना हुआ है। प्रमुख इलाकों जैसे अलीपुर, मथुरा रोड, नजफगढ़, नरेला, न्यू मोती बाग, पटपड़गंज और शादीपुर में भी AQI खतरनाक स्तर पर है।
धुंध ने शहर को ढका
दिल्ली में प्रदूषण के कारण धुंध की मोटी परत छाई हुई है। लोग अब सुबह की सैर पर जाने से पहले AQI चेक कर रहे हैं और बेवजह बाहर निकलने से बच रहे हैं।