Site icon Channel 009

जयपुर में दो कारों की जोरदार भिड़ंत, तीये की बैठक में जा रहे थे और हो गया हादसा

जयपुर। झोटवाड़ा इलाके में आज सुबह दो कारों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें एक युवक घायल हो गया और उसे अस्पताल ले जाया गया। घटना सुबह करीब साढ़े आठ बजे खिरणी फाटक पुलिया के पास हुई।

कार चालक ललित कुमावत ने बताया कि उनके चाचा की आज तीये की बैठक है, जिसके लिए वह कार में सामान लेकर जा रहे थे। वह सर्विस रोड से जा रहे थे, तभी सामने से एक टैक्सी आई। टैक्सी चालक मोबाइल पर बात कर रहा था, जिससे यह हादसा हुआ। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ललित की अल्टो कार डिवाइडर पर चढ़ गई। कार में सवार एक व्यक्ति घायल हो गया और सामान बिखर गया।

वहीं, टैक्सी चालक का कहना था कि सामने से आने वाली कार गलत दिशा में आ रही थी, जिससे दुर्घटना हुई। हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

Exit mobile version