उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के अधिकारियों के अनुसार, अजमेर स्टेशन पर बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस, जोधपुर स्टेशन पर यशवंतपुर-बीकानेर एक्सप्रेस व बीकानेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस, लालगढ़ स्टेशन पर शहीद कैप्टन तुषार महाजन, जन्मभूमि एक्सप्रेस, चूरू स्टेशन पर बीकानेर-इंदौर महामना एक्सप्रेस, रेवाड़ी स्टेशन पर श्री माता वैष्णो देवी कटरा-साबरमती एक्सप्रेस, भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस, हिसार स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी एक्सप्रेस के ठहराव का समय दस मिनट कर दिया गया है।