Site icon Channel 009

फिलीपींस में भूकंप का झटका, लोगों में अफरातफरी

दुनियाभर में भूकंप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। हर दिन कहीं न कहीं धरती हिलती रहती है, और फिलीपींस भी ऐसा ही एक देश है जहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं। आज, 4 नवंबर को एक बार फिर फिलीपींस में भूकंप आया। यह झटका लिंगिग (Lingig) से 10 किलोमीटर पश्चिम में महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 मापी गई। भारतीय समयानुसार यह भूकंप दोपहर 2:02 बजे आया, जिसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूगर्भ विज्ञान एजेंसी ने भी की।

लोगों में मची खलबली

भूकंप के झटके से प्रभावित इलाकों में हलचल मच गई। लोग घबराकर अपने घरों और इमारतों से बाहर निकल आए। हालांकि, इस भूकंप से कोई जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।

भूकंप के मामलों में बढ़ोतरी: चिंता का विषय

दुनियाभर में लगातार बढ़ रहे भूकंप के मामले चिंता का विषय बन गए हैं। कुछ भूकंप तो बिना किसी नुकसान के बीत जाते हैं, लेकिन पिछले साल तुर्की, सीरिया, मोरक्को, अफगानिस्तान, नेपाल और चीन जैसे देशों में आए भूकंपों ने भारी तबाही मचाई थी। इसी साल 1 जनवरी को जापान, 24 मार्च को पापुआ न्यू गिनी और 3 अप्रैल को ताइवान में भी भूकंप से नुकसान हुआ था। भले ही हर भूकंप तबाही न मचाए, लेकिन लगातार बढ़ते भूकंप के मामले चिंताजनक हैं।

Exit mobile version