Site icon Channel 009

सफलता की कहानी: वंशिका गोस्वामी बनीं वर्ल्ड चैंपियन

सार:
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के ज्वालामुखी की रहने वाली वंशिका गोस्वामी ने अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप जीतकर नया इतिहास रच दिया है।

विस्तार:
अमेरिका में देश का नाम रोशन करने वाली वंशिका ने केवल तीन साल पहले बॉक्सिंग की शुरुआत की थी। तीन साल की मेहनत से वंशिका गोस्वामी अब विश्व विजेता बन गई हैं। उन्हें बचपन से कुछ कर गुजरने की जिद थी। ज्वालामुखी के दरंग की निवासी वंशिका बचपन में काफी शरारती थीं, लेकिन खेलों में उनकी रुचि हमेशा से थी।

वंशिका का जन्म 16 दिसंबर 2006 को शशिकांत गोस्वामी के घर हुआ। उन्होंने पांचवीं कक्षा में पढ़ाई के दौरान जूडो-कराटे सीखने की जिद की। उनके पिता ने उन्हें स्कूल में कराटे की ट्रेनिंग दिलवाई। जब वंशिका नौवीं कक्षा में थीं, तब उन्होंने जूडो-कराटे में ब्राउन बेल्ट हासिल की।

जब उनके पिता का ट्रांसफर बड़ोह हुआ, तो वह भी उनके साथ वहां चली गईं। साल 2021 में वंशिका ने बॉक्सिंग सीखने की ठानी। उनके पिता ने समलोटी स्कूल में बॉक्सिंग कोच कैलाश शर्मा से ट्रेनिंग शुरू करवाई। वंशिका ने स्कूली खेलों में भाग लिया और पहले ही साल में राज्य चैंपियन बन गईं।

उन्होंने 66वें नेशनल गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए भोपाल में सिल्वर मेडल जीता। जुलाई में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए ट्रायल में अच्छे प्रदर्शन के बाद वह देश की टीम में शामिल हुईं। कोलोराडो में हुए वर्ल्ड अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वंशिका ने 1 मिनट 37 सेकंड के मैच में जर्मनी की गेट विक्टोरिया को हराकर चैंपियन बन गईं।

वंशिका 8 नवंबर को अपने घर लौटेंगी। उनके पिता शशिकांत गोस्वामी, जो वर्तमान में विधायक संजय रत्न के पीएसओ हैं, ने बताया कि वंशिका हमेशा मेहनती रही हैं। जब वह कुछ करने की ठान लेती हैं, तो उसे पूरा करके ही दम लेती हैं।

वंशिका अभी ज्वालाजी कॉलेज में बीएम प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। केवल तीन साल में उन्होंने स्कूली खेलों से लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर तक अपनी प्रतिभा साबित की है।

उन्होंने अपनी जीत का श्रेय अपने परिवार, कोच कैलाश शर्मा, इंडियन टीम के हेड कोच अमनप्रीत, हिमाचल बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश भंडारी, महासचिव सुरेंद्र शांडिल, मुकेश भटनागर और कांगड़ा बॉक्सिंग एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र को दिया। कोच कैलाश शर्मा ने बताया कि जुलाई में वंशिका का इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ था।

Exit mobile version