आज जिले के उलियाणा में मिले टाइगर के शव का पोस्टमार्टम हुआ, जिसमें उसकी हत्या की पुष्टि हुई है। टाइगर के शव पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका थी।
विस्तार:
सवाई माधोपुर के उलियाणा गांव के खेत में मिले टाइगर के शव का आज मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में पोस्टमार्टम किया गया। पोस्टमार्टम में टाइगर की हत्या की पुष्टि हुई है। रणथंभौर बाघ परियोजना के सीसीएफ अनूप के.आर. ने बताया कि टाइगर के शरीर पर पत्थरों और धारदार हथियारों से गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे उसकी मौत हुई।
सीसीएफ ने बताया कि दो दिन पहले टाइगर टी 86 ने उलियाणा के निवासी भरतलाल मीणा पर हमला कर उसे मार डाला था। बदले में ग्रामीणों ने टाइगर पर हमला किया और पत्थरों तथा धारदार हथियारों से उसकी हत्या कर दी। कल शाम को टाइगर का शव वन विभाग ने कब्जे में लिया था। इसके बाद आज राजबाग नाका चौकी पर मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया, जिसमें जयपुर से डॉक्टरों की टीम भी शामिल रही।
टाइगर के हाथ, पीठ और सिर पर गंभीर धारदार हथियार से चोट के गहरे निशान मिले हैं, जिससे उसकी मौत हुई। वन विभाग के अनुसार अब वन्य जीव अधिनियम के तहत टाइगर की हत्या में शामिल आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।