बताया गया है कि गेवरा बस्ती नरईबोध के लगभग 12 युवक एक चारपहिया वाहन में सवार होकर भैसमा में आयोजित एक डांस प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे। इस समूह में 20 वर्षीय धीरज पटेल भी था।
उरगा थाना क्षेत्र की मेन रोड पर धीरज को उल्टी करने की परेशानी हुई, तब चालक ने वाहन को सड़क किनारे रोक दिया। धीरज वाहन से उतरकर सड़क किनारे उल्टी करने लगा। इसी दौरान, पीछे से आ रहे एक ट्रेलर ने ओवरटेक करते हुए धीरज को टक्कर मार दी।
धीरज को गंभीर चोटें आईं और वहां अफरा-तफरी मच गई। चार पहिया गाड़ी में सवार लोग धीरज को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रेलर का चालक फरार हो गया है।