62 हजार 797 राशन कार्डों का नवीनीकरण बाकी
अब तक 62 हजार 797 राशन कार्डों का नवीनीकरण नहीं हुआ है। इन राशनकार्डधारियों ने न तो अपने राशन कार्ड की जानकारी दी है और न ही नवीनीकरण कराया है। सरकार ने बदलाव के बाद राशन कार्डों के नवीनीकरण का आदेश दिया था, जिसके बाद यह प्रक्रिया शुरू हुई थी।
ईकेवायसी भी लंबित
जिले के राशन कार्डों के सदस्यों की ईकेवायसी (इलेक्ट्रॉनिक पहचान सत्यापन) भी लंबित है। अब तक 4 लाख 41 हजार 019 सदस्यों की ईकेवायसी नहीं हो पाई है। रायपुर में कुल 21 लाख 96 हजार 527 सदस्य हैं, जिनमें से 17 लाख 55 हजार 507 सदस्यों की ईकेवायसी पूरी हुई है।
खाद्य नियंत्रक ने की चेतावनी
खाद्य नियंत्रक रायपुर, भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि राशन कार्डों का नवीनीकरण कराना अनिवार्य है। सभी कार्डधारियों की सुविधा के लिए कई बार तिथि बढ़ाई गई है। नवीनीकरण नहीं कराने वालों के बारे में शासन स्तर पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
फर्जी राशन कार्डों की आशंका
नवीनीकरण नहीं कराने वाले राशन कार्डों के मामले में सवाल उठ रहे हैं। आशंका जताई जा रही है कि ये फर्जी राशन कार्ड हो सकते हैं, जिसके कारण इनका नवीनीकरण नहीं कराया गया है। नवीनीकरण के दौरान पुराने कार्डों की सत्यापन कराना जरूरी था, जिसके लिए सभी राशन दुकानों को निर्देश दिए गए थे।