सीओ (नॉर्थ) और अनुसंधान अधिकारी रुद्रप्रकाश शर्मा ने बताया कि 17 अगस्त को सिविल लाइंस थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ था। मामले की जांच के दौरान अजमेर क्लब के सीसीटीवी फुटेज, गवाहों के बयान और पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट में अनुज चौहान के खिलाफ लगाए गए आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर आरोपी अनुज चौहान को गिरफ्तार कर लिया गया।
पहले से दर्ज हैं 6 मामले
अनुज चौहान का फाइनेंस का काम है और उसके खिलाफ पहले से ही मारपीट के 6 मामले दर्ज हैं। गिरफ्तारी के दौरान उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए नकाब भी पहन रखा था।
मामले का विवरण
पीड़ित चंद्रप्रकाश असवार, जो नया बाजार घी मंडी गेट, खटोला पोल नृसिंह गली का निवासी है, ने बताया कि 16 अगस्त की रात 11:30 बजे वह अपने दोस्त रणवीरसिंह रावत और दो अन्य दोस्तों के साथ खाना खाने अजमेर क्लब गया था। वहां अनुज चौहान, जो नशे में था, ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए अभद्रता और मारपीट की। अनुज ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर पेट पर लगाकर जान से मारने की धमकी दी। चंद्रप्रकाश ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई और जेएलएन अस्पताल में इलाज करवाया।