Site icon Channel 009

हादसा: चाय बनाते समय गैस सिलेंडर में लगी आग, तीन लोग झुलसे, सारा सामान राख

लालवास के भानपुर खुर्द गांव के जोगियों की ढाणी में मंगलवार को चाय बनाते वक्त गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई, जिसमें एक महिला और दो बालिकाएं झुलस गईं। इन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।

घटना का विवरण:
भानपुर खुर्द गांव की छोटा देवी, जो कमरे में रखे सिलेंडर पर चाय बना रही थीं, अचानक आग की चपेट में आ गईं। आग से झुलसने वालों में छोटा देवी के साथ उनकी दो भांजियां, गुंजन (प्रतापगढ़ निवासी) और पूजा (बलदेवगढ़ निवासी) शामिल हैं। सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंधी में इलाज चल रहा है।

सामान जलकर राख:
गैस सिलेंडर में आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मदद के लिए पहुंच गए और सिलेंडर को कमरे से बाहर निकालकर आग पर काबू पाया। इस हादसे में कमरे में रखा रजाई, गद्दे, घरेलू सामान और नकदी जलकर राख हो गए।

अधिकारियों का घटनास्थल पर पहुंचना:
घटना की जानकारी मिलने पर लालवास सरपंच लाली देवी मीणा, भाजपा कार्यकर्ता बनवारीलाल मीणा और हल्का पटवारी दीपक दायमा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार की मदद के लिए मुआवजे की रिपोर्ट तैयार की।

Exit mobile version