Site icon Channel 009

एमपी का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर 306 करोड़ की लागत से बन रहा, 18 महीनों में होगा पूरा

मध्य प्रदेश का पहला एलिवेटेड कॉरिडोर लालघाटी के लाऊखेड़ी पंप हाउस से सीहोर नाका तक बनाया जा रहा है। तीन किलोमीटर लंबा और नौ मीटर ऊंचा यह सिक्सलेन कॉरिडोर 306 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा है। इसमें 28 पीयर का काम पूरा हो चुका है और अगले दो महीनों में 50 पीयर तैयार हो जाएंगे। विभागीय समय सीमा 33 महीने है, लेकिन इसे दिन-रात काम करके 18 महीनों में पूरा करने का दावा किया गया है।

निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने की योजना पर चर्चा
मंगलवार को क्षेत्रीय विधायक रामेश्वर शर्मा, लोक निर्माण विभाग के जावेद शकील, नगर निवेशक अनूप गोयल, यातायात के अतिरिक्त उपायुक्त बसंत कौल, एसीपी देवेंद्र यादव और एसडीओ रवि शुक्ला ने कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति का निरीक्षण किया।

बसों का रूट डायवर्ट होगा
कॉरिडोर के स्लैब बिछाने के दौरान इंदौर, भोपाल समेत अन्य शहरों को जाने वाली बसों को गांधी नगर के रास्ते भोपाल बायपास से डायवर्ट किया जाएगा। इस योजना से भारी वाहनों को भी डायवर्ट करके ट्रैफिक जाम से राहत देने की योजना है।

Exit mobile version