चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री राठौर ने बताया कि 352 पंचायत समिति मुख्यालयों में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर भी यह सुविधा चरणबद्ध रूप से उपलब्ध करवाई जाएगी। पहले चरण में उन चिकित्सा संस्थानों पर डायलिसिस सुविधा दी जाएगी, जहां 50 या उससे अधिक बिस्तर हैं। सभी प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद इन केंद्रों पर जल्द ही डायलिसिस सेवा शुरू की जाएगी।
अब कस्बों और गांवों में भी मिलेगी डायलिसिस सुविधा
