क्या है मामला?
शिप्रापथ इलाके में रहने वाले विवेक कुमार अपनी कार से गोपालपुरा पुलिया के पास से गुजर रहे थे। पुलिया के पास भीड़ ज्यादा होने के कारण विवेक की कार धीमी चल रही थी। तभी दो युवक उनकी कार के पास आए। उनमें से एक ने विवेक की साइड का शीशा खटखटाया और कहा, “तुमने टक्कर क्यों मारी?” जबकि विवेक की कार किसी को भी छूई तक नहीं थी। दोनों में बहस होने लगी, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया।
ध्यान भटकाकर मोबाइल चोरी
कुछ देर बाद विवेक ने देखा कि उनके डैशबोर्ड पर रखा नया iPhone गायब था। असल में, दोनों युवक चोर थे। एक युवक ने विवेक का ध्यान झगड़े में उलझाकर भटकाया और दूसरे ने दूसरी तरफ से मोबाइल चुरा लिया। विवेक ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, और बजाज नगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि जयपुर में इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, इसलिए कार चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी जाती है।