कल होगा अस्त होते सूर्य को पहला अर्घ्य
गुरुवार को व्रती अपने परिवारों के साथ पूजा स्थलों पर पहुंचेंगे और शाम को अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य अर्पित करेंगे। जयपुर के पौंडरिक उद्यान, मावठा, गलता कुंड, एनबीसी, हसनपुरा, प्रतापनगर आदि जगहों पर लोग बड़ी संख्या में पहुंचेंगे। 8 नवंबर की सुबह उगते सूर्य को दूसरा अर्घ्य अर्पित करने के साथ व्रत का समापन किया जाएगा।
गलता में भरेगा मेला
बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित के अनुसार, 7 और 8 नवंबर को बिहार समाज संगठन की ओर से गलता जी तीर्थ पर धूमधाम से छठ महापर्व मनाया जाएगा। इस बार दुर्गा विस्तार कॉलोनी एनबीसी के पीछे, शास्त्री नगर किशन बाग, रॉयल सिटी माचवा, रामपुरा रोड सांगानेर, विश्वकर्मा, आमेर और 52 फुट हनुमान जी मंदिर आगरा रोड पर भी समाज के लोग छठ पर्व मनाएंगे।