Site icon Channel 009

गाजियाबाद: नौवीं मंजिल से कूदकर मेड ने की आत्महत्या, अस्पताल में हुई मौत

घटना का सार:
गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र की नीलपदमकुंज सोसाइटी में एक लड़की ने नौवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लड़की सोसाइटी में मेड का काम करती थी।

विस्तार से जानकारी:
मोहिनी (20), जो नीलपदमकुंज सोसाइटी में मेड का काम करती थी, ने बी ब्लॉक की नौवीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी। घटना के सीसीटीवी फुटेज में मोहिनी को दौड़ते हुए सोसाइटी में दाखिल होते हुए देखा गया। उसने लिफ्ट का इस्तेमाल कर नौवीं मंजिल पर पहुंचकर गैलरी से छलांग लगा दी। मोहिनी मूल रूप से सीतापुर जिले के संधना थाना क्षेत्र के मोहकमगंज गांव की निवासी थी और गाजियाबाद के बुद्धविहार, वैशाली में किराये पर रहती थी।

फिलहाल, उसका शव यशोदा अस्पताल में रखा गया है और पुलिस मौके पर मौजूद है। पुलिस मामले की जांच और अन्य कानूनी कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version