Site icon Channel 009

सवाई माधोपुर न्यूज़: रणथंभौर में जांच कमेटी बनने के बाद दिखे लापता बाघ-बाघिन

रणथंभौर अभयारण्य में लापता बाघों का पता चला रणथंभौर अभयारण्य में बाघ टी-86 की मौत और कई बाघों के लापता होने के मामले के बाद एक जांच कमेटी बनाई गई है। जैसे ही कमेटी का गठन हुआ, वन विभाग हरकत में आ गया और ट्रैप कैमरों की जांच की गई। इस दौरान लापता 25 में से 10 बाघ-बाघिन और शावक कैमरों में नजर आए, जिससे विभाग को थोड़ी राहत मिली है।

अभी भी 15 बाघ लापता अक्टूबर में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, रणथंभौर में 25 से ज्यादा बाघ और शावक लापता थे। इनमें से कुछ कई सालों से नहीं दिखे हैं। बुधवार को 10 बाघ-बाघिन मिले, लेकिन 15 का अब भी कोई पता नहीं है। इनमें से कुछ बाघ उम्रदराज हैं, इसलिए उनके मिलने की संभावना कम बताई जा रही है।

जिन बाघ-बाघिनों का सुराग मिला वन विभाग ने गायब बाघों की गंभीरता से खोज शुरू कर दी है। ट्रैप कैमरों में बाघिन टी-90 की शावक, टी-92, टी-70, टी-71, टी-76 और भैरूपुरा मेल जैसे बाघ-बाघिन देखे गए हैं। अन्य लापता बाघों की खोज में विभाग की टीम लगी हुई है। पिछले 20 दिनों में कैमरों में 10 बाघ-बाघिन कैप्चर हुए हैं।

Exit mobile version