बिलासपुर पुलिस को राज्य विशेष शाखा से इनपुट मिला था कि महाराष्ट्र पासिंग ट्रक में मादक पदार्थ की सप्लाई की जा रही है। इसके बाद पुलिस ने साइबर सेल और थाना मस्तूरी की टीम के साथ मिलकर नेशनल हाईवे-49 पर पाराघाट टोल प्लाजा के पास ट्रक को घेराबंदी कर रोका और तलाशी में 2 किलो अफीम बरामद की।
पहले भी कर चुका है अफीम की सप्लाई
पूछताछ में आरोपी नवनूर सिंह ने बताया कि 4 नवंबर को झारखंड के गुमला से लोहे का पाइप लोड कर सूरत जा रहा था। रास्ते में रांची-गुमला रोड पर अफीम की खेप लेकर उसे महाराष्ट्र के भुसावल पहुंचाना था। अफीम को उसने लोहे के पाइप के नीचे छुपा रखा था। आरोपी पहले भी अफीम की सप्लाई कर चुका है।