बागेश्वर धाम के महंत, धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बुधवार को दिल्ली से भीलवाड़ा पहुंचे और यहां आरसीएम ग्राउंड पर पांच दिवसीय हनुमंत कथा का आयोजन किया। इस दौरान उन्होंने बड़ी संख्या में मौजूद भक्तों को संबोधित किया और कई महत्वपूर्ण बातें साझा की।
उन्होंने कहा कि, “जो विकल्प नहीं, संकल्प चुनता है, वही सफलता प्राप्त करता है। सिद्धि पाने के लिए मजबूत संकल्प बनाओ और उसे पूरा करने का संकल्प करो। प्रसिद्धी पाना आसान है, लेकिन प्रसिद्ध होकर बड़ा बने रहना सबसे बड़ी बात है।”
महंत शास्त्री ने यह भी कहा कि भगवान से किसी चीज़ की मांग नहीं करनी चाहिए, बल्कि अगर कुछ मांगना ही हो तो भगवान से खुद को मांग लें। उनका मानना था कि हिन्दू राष्ट्र बनाने के लिए सभी भेद-भाव मिटाने होंगे और हर सनातनी को गले लगाना होगा।
कथा के दौरान उन्होंने भक्तों को ध्यान देने की सलाह दी और कहा कि “जब आप भगवान के चरणों में मन लगाकर ध्यान करेंगे, तो सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी।”