कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में घर के बाहर बैठे एक बुजुर्ग से 14 हजार रुपये छीनने का मामला सामने आया है। बदमाश चादर बेचने के बहाने आए थे। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
विस्तार
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में घर के बाहर बैठे बुजुर्ग से 14 हजार रुपये की लूट की घटना हुई। चादर बेचने के बहाने आए युवक वारदात को अंजाम देकर बाइक से भाग गए। सूचना मिलने पर एसीपी और थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। घटना की तस्वीरें घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिसमें बाइक सवार युवक चादर लेकर आते दिख रहे हैं।