ग्रामीण बोदूराम ने बताया कि यह पानी एक सप्ताह से पेड़ से निकल रहा है, और कई लोग इसे देखने के लिए दूसरे गांवों से भी आ रहे हैं। ग्रामीणों का मानना है कि यह पानी कई औषधियों में काम आता है।
पानी रात्रि के समय निकलता है और यह घटना कई नीम के पेड़ों में होती है। जानकारों का कहना है कि यह पानी औषधीय गुणों से भरपूर होता है। चावंडिया सरपंच पपीता मीणा ने बताया कि इस बारे में राजस्थान सरकार के उच्चाधिकारियों को जानकारी दी जाएगी।