Site icon Channel 009

नोएडा सेक्टर-63 में युवक की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

नोएडा के सेक्टर-63 स्थित चोटपुर कॉलोनी में एक युवक की हत्या कर दी गई। यह हत्या महज तीन हजार रुपये के लिए की गई थी। मृतक आशु ने अपने पूर्व दोस्त पारुल को तीन हजार रुपये उधार दिए थे। दिवाली से तीन दिन पहले जब आशु ने पारुल से पैसे वापस मांगे तो दोनों के बीच झगड़ा हुआ। झगड़े के दौरान आशु ने पारुल को तीन थप्पड़ मारे, जिससे पारुल नाराज हो गया।

रात में पारुल ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर आशु की हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किए गए तीन चाकू बरामद किए हैं। एक आरोपी की गिरफ्तारी बाकी है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पारुल (छिजरासी), अमित पासवान (चोटपुर) और अकरम (चोटपुर कॉलोनी) के रूप में हुई है। मुख्य आरोपी पारुल है।

Exit mobile version