Site icon Channel 009

उन्नाव: एसपी ने थाना प्रभारियों के चालकों में किया बड़ा फेरबदल, नौ का स्थानांतरण, तीन लाइन हाजिर

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया है। पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने थाना प्रभारियों के जीप चालकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इस फेरबदल में कुल 9 चालकों का स्थानांतरण किया गया है, जबकि तीन चालकों को लाइन हाजिर किया गया है।

पुलिस विभाग से जारी किए गए आदेश के अनुसार, तीन थाना प्रभारी के चालकों को लाइन हाजिर किया गया है, जिनमें फतेहपुर 84, थाना दही, और थाना पुरवा शामिल हैं। वहीं, पुलिस लाइन से तीन आरक्षी चालकों को विभिन्न थाना क्षेत्रों में भेजा गया है।

स्थानांतरण किए गए चालकों में:

  1. थाना दही के चालक मोहम्मद इमरान को लाइन हाजिर किया गया, जबकि पुलिस लाइन से आरक्षी चालक राजेश कुमार वर्मा को थाना दही भेजा गया।
  2. थाना फतेहपुर 84 के आरक्षी चालक दिनेश कुमार और थाना पुरवा के आरक्षी चालक अमर सिंह को पुलिस लाइन भेजा गया।
  3. थाना असोहा से आरक्षी चालक धर्मेंद्र कुमार को थाना फतेहपुर 84, जयकिशन सचान को थाना पुरवा, राजेश कुमार को थाना आसीवन से थाना असोहा, राजकुमार यादव को थाना कोतवाली से थाना आसीवन और राम प्रकाश पाल को थाना असोहा से थाना कोतवाली भेजा गया है।

यह बदलाव पुलिस विभाग के कार्यकुशलता को बेहतर बनाने के उद्देश्य से किए गए हैं।

Exit mobile version