वहीं, भंवरगढ़ थाना क्षेत्र के डिकोनियां गांव के पास शनिवार रात को एक और हादसा हुआ। मोटरसाइकिल सवार दो युवक भैंस से टकरा गए। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान राकेश बंजारा (25) की मौत हो गई। मुकेश बंजारा (20) की भी रविवार शाम को मौत हो गई।
मौत के बाद दोनों युवकों का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनके परिवार को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।