पुलिस ने मर्ग दर्ज कर आरोपी बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार, टेडेसरा निवासी चंद्र कुमार साहू अपनी पत्नी चंद्रप्रभा और बच्चे के साथ बाइक से जा रहे थे। जैसे ही वे गांव से चौक क्रॉस करके हाइवे पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रही बस ने उन्हें टक्कर मार दी।