परिजनों ने उसे तुरंत नवागढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर उसे बेमेतरा जिला अस्पताल रेफर किया गया। हालांकि, जिला अस्पताल में उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई।
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिवार के सदस्यों को सौंप दिया। मृतक के पिता रामेश्वर निषाद की शिकायत पर पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।