लखनऊ में दिवाली के बाद से खराब हुई हवा के कारण एयर प्यूरीफायर की मांग में 20% का इजाफा हुआ है। बाजार में ये प्यूरीफायर 10 हजार से लेकर 50 हजार तक की रेंज में उपलब्ध हैं।
विस्तार:
राजधानी लखनऊ में दिवाली के बाद हवा की गुणवत्ता खराब होने के बाद एयर प्यूरीफायर की मांग तेजी से बढ़ी है। आमतौर पर सर्दियों के मौसम में इनकी बिक्री बढ़ती है, लेकिन इस बार दिवाली के बाद हवा के बिगड़े स्तर की वजह से मांग में 20% तक का इजाफा देखा गया है। बाजार में 5,000 रुपये के छोटे पोर्टेबल प्यूरीफायर से लेकर 50,000 रुपये तक के बड़े एयर प्यूरीफायर भी उपलब्ध हैं।
नाका हिंडोला में इलेक्ट्रॉनिक शो रूम चलाने वाले नितेश सिंघल बताते हैं कि दिवाली के बाद से रोजाना 4-5 लोग एयर प्यूरीफायर के बारे में जानकारी लेते हैं। दिवाली के समय से इनकी बिक्री में बढ़ोतरी देखी जा रही है।
अशोक मार्ग स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक शोरूम के मालिक अमित खत्री के अनुसार, एयर प्यूरीफायर की बिक्री अक्तूबर से दिसंबर तक होती है और दिवाली के बाद हवा के खराब स्तर के कारण इस बार बिक्री में उछाल आया है। छोटे और पोर्टेबल प्यूरीफायर की रेंज भी बाजार और ऑनलाइन साइटों पर उपलब्ध है, जिसकी कीमत 5,000 रुपये से शुरू होती है।
जगह के हिसाब से प्यूरीफायर का साइज:
नितेश सिंघल बताते हैं कि एयर प्यूरीफायर कमरे की हवा को साफ करने में 25-30 मिनट का समय लेता है। 250 वर्ग फीट के कमरे के लिए 10-15 हजार रुपये का प्यूरीफायर पर्याप्त होता है, जबकि 400 वर्ग फीट के लिए 30-35 हजार रुपये का प्यूरीफायर बेहतर होता है।