कन्नौज में एक हादसे में मेले के झूले में फंसकर एक किशोरी के बाल जड़ से उखड़ गए। उसकी हालत गंभीर है, और उसे लखनऊ रेफर किया गया है।
विस्तार:
कन्नौज के अमोलर गांव में मेले में लगी झूले की सवारी एक 13 वर्षीय किशोरी, अनुराधा, के लिए दर्दनाक बन गई। झूले पर बैठते समय उसके बाल लोहे के पाइप में फंस गए। झूला चलते-चलते उसके बाल खिंचते चले गए, जिससे पूरे बाल जड़ से उखड़ गए और वह खून से लथपथ हो गई।
अनुराधा के चीखने पर झूला रुकवाया गया, लेकिन तब तक उसके सारे बाल उखड़ चुके थे। आसपास मौजूद लोग यह देख कर सहम गए। मौके पर पहुंचकर परिजनों ने झूला संचालक की मदद से अनुराधा को मेडिकल कॉलेज पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद उसे लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि उसकी हालत गंभीर है, और उसके सारे बाल उखड़ गए हैं।