Site icon Channel 009

राजस्थान राजनीति: ‘जहां मन करे वहां वोट देना काकी’ – प्रचार के दौरान महिला की शिकायत पर भड़के जलदाय मंत्री

राजस्थान के देवली-उनियारा विधानसभा सीट के उपचुनाव प्रचार के दौरान जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी की एक महिला से बहस हो गई। 13 नवंबर को होने वाले मतदान से पहले, सोमवार को देवली के चांदली गांव में प्रचार के दौरान एक महिला ने मंत्री से पानी की समस्या पर शिकायत की। महिला ने कहा कि पानी कभी आता भी है तो प्रेशर से नहीं आता।

महिला की यह बात सुनकर मंत्री भड़क गए और बोले, “तुम्हें कसम है, जहां मन आए वहां वोट देना काकी। भाजपा प्रत्याशी जीते या हारे, इससे सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

मंत्री ने आगे कहा कि अगर सरकार की काम करने की मंशा नहीं होती तो वे यहां प्रचार के लिए नहीं आते। उन्होंने पांच साल पहले चुने गए प्रतिनिधि पर सवाल उठाने की बात कही, और बोले कि “मैं चांदली माताजी तो नहीं हूं जो फूंक मारते ही पानी ला दूं। पानी जरूर आएगा, ठेकेदार के कर्मचारियों को कह दिया है कि पानी प्रेशर से आना चाहिए।”

Exit mobile version