मुख्य बदलावों में, सीएमओ के दो पीएस – संजय शुक्ला और राघवेंद्र सिंह को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। संजय शुक्ला को नगरीय विकास विभाग में भेजा गया है, और महिला बाल विकास विभाग उनसे ले लिया गया है। राघवेंद्र सिंह की कुछ जिम्मेदारियां कम करते हुए उन्हें निवेश बढ़ाने पर ध्यान देने का अवसर दिया गया है।
प्रियंका दास को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मप्र इकाई से हटाकर उनकी जगह सलोनी सिडाना को नियुक्त किया गया है। वहीं, एसीएस मनु श्रीवास्तव से ऊर्जा विभाग लेकर नीरज मंडलोई को सौंप दिया गया है।
प्रमुख बदलावों की सूची
- मनीष सिंह को परिवहन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है और सपनि का एमडी भी नियुक्त किया गया है।
- पीएस गुलशन बामरा को जनजातीय कार्य विभाग में भेजा गया है।
- पीएस डॉ. ई. रमेश कुमार को अनुसूचित जाति कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।
- पीएस उमाकांत उमराव को पशुपालन एवं डेयरी विकास की जिम्मेदारी दी गई है।
आगे भी होंगे बदलाव
सूत्रों के अनुसार, यह बदलाव का केवल एक हिस्सा है, और सीएमओ व मंत्रालय स्तर पर आगे भी कई बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।