Site icon Channel 009

बिलासपुर न्यूज़: नर्स ने 4.59 लाख की ठगी कर अपने ही साथी को दिया धोखा, गिरफ्तार

बिलासपुर में सरकारी नौकरी का झांसा देकर 4.59 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। सरकंडा पुलिस ने जिला अस्पताल में ड्यूटी के दौरान आरोपी स्टाफ नर्स मंजू पाटले को गिरफ्तार किया है।

सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी

राजकिशोर नगर के निवासी शरद चंद्र वर्मा ने सरकंडा थाने में शिकायत दर्ज कराई कि 2022 में जिला अस्पताल की नर्स मंजू पाटले और उसके साथी सतीश कुमार सोनवानी ने उन्हें मंत्रालय में नौकरी दिलाने का भरोसा दिया। सतीश ने खुद को मंत्रालय का अधिकारी बताया और आश्वासन देकर 4.59 लाख रुपए अलग-अलग किश्तों में ले लिए। काफी समय बाद भी न नौकरी लगी और न पैसे वापस मिले। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मंजू को गिरफ्तार किया, जबकि सतीश अब भी फरार है।

अग्रिम जमानत पर कर रही थी ड्यूटी

स्टाफ नर्स मंजू पाटले ने पहले भी अपने साथी किरण बघेल के रिश्तेदार को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 8 लाख रुपए की ठगी की थी। किरण ने तारबाहर थाने में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में मंजू 17 दिनों तक फरार रही और बाद में अग्रिम जमानत लेकर अस्पताल में ड्यूटी कर रही थी। इस बार पुलिस ने उसे ड्यूटी के दौरान ही गिरफ्तार कर लिया।

दूसरा मामला: नौकरी के नाम पर दुष्कर्म का आरोप खारिज

दूसरे मामले में, एक महिला ने आरोपी पर नौकरी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया। अदालत ने इस आरोप को अविश्वसनीय पाते हुए आरोपी को दोषमुक्त कर दिया। पीड़िता ने हाईकोर्ट में अपील की, लेकिन हाईकोर्ट ने भी कहानी को अस्वीकार्य मानते हुए अपील खारिज कर दी।

Exit mobile version