Site icon Channel 009

Bribery Case: जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेते स्वास्थ्य निरीक्षक गिरफ्तार

जयपुर में मंगलवार को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने नगर निगम हैरिटेज के स्वास्थ्य निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि उसके पिता की हाजिरी माफी और सफाई कार्य में राहत देने के बदले में स्वास्थ्य निरीक्षक देव कुमार हर महीने 3 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था। इस तरह उसने 6 हजार रुपए की मांग की थी।

ACB की कार्रवाई

ACB के डीजी डॉ. रविप्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि जयपुर नगर-प्रथम इकाई की टीम ने यह कार्रवाई की। एसीबी के डीआईजी राहुल कोटोकी के निर्देशन और एएसपी भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने के बाद एसीबी की टीम ने ट्रैप लगाकर देव कुमार को 6 हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।

पूछताछ और सर्च ऑपरेशन

गिरफ्तार होने के बाद आरोपी को एसीबी मुख्यालय लाया गया, जहां उससे पूछताछ जारी है। इसके साथ ही आरोपी के अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एसीबी की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया।

Exit mobile version