Site icon Channel 009

दस दिन में 24 कैरेट सोना 4000 और चांदी 11 हजार रुपये सस्ती

त्योहारी सीजन के बाद अब सोना-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। इससे पहले धनतेरस पर 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 82,200 रुपये और 22 कैरेट सोने का भाव 76,400 रुपये था। छोटी दिवाली पर ये बढ़कर क्रमशः 82,700 और 76,911 रुपये हो गए। चांदी में भी उसी दिन 2,000 रुपये की तेजी आई थी।

दिवाली के बाद 4 नवंबर को सोने का भाव 1,700 रुपये गिरकर 81,000 रुपये (24 कैरेट) और 22 कैरेट सोना 1,511 रुपये की गिरावट के साथ 75,400 रुपये पर आ गया। इस दौरान चांदी का भाव भी 6,100 रुपये प्रति किलो घटकर 97,900 रुपये पर पहुंच गया।

इसके बाद से सोना-चांदी में रोजाना उतार-चढ़ाव जारी है। सोमवार को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव 78,700 रुपये और 22 कैरेट का भाव 73,700 रुपये रहा, जबकि चांदी का भाव 92,800 रुपये प्रति किलो रहा।

अमेरिका चुनाव का असर

विशेषज्ञों के मुताबिक, अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों का असर भी सोना-चांदी की कीमतों पर पड़ा है। अमेरिका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रूस-यूक्रेन विवाद को लेकर दिए गए बयान के बाद सोना-चांदी समेत अन्य धातुओं की कीमतों में गिरावट आई है। साथ ही डॉलर इंडेक्स में इजाफा भी हुआ है, जिससे सोना-चांदी के दाम घटे हैं। इसके अलावा त्योहारी सीजन का समाप्त होना भी एक वजह मानी जा रही है।

खरीदारी का बढ़ता रुझान

सोना-चांदी के दाम गिरने के बाद 6 नवंबर को ग्राहकों ने दुकानों पर जमकर खरीदारी की। खासकर, लाभ पंचमी के शुभ मुहूर्त के चलते लोग शादियों के लिए ज्वेलरी खरीदने पहुंचे, जिससे ज्वेलरी बाजार में भीड़ देखी गई।

Exit mobile version