Site icon Channel 009

वेब सीरीज देखकर शख्स ने फ्लैट में उगाया गांजा, 100 दिन में कमाए 12 लाख रुपए

ग्रेटर नोएडा, उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने वेब सीरीज देखकर गांजा उगाने की तरकीब सीखी और अपने फ्लैट को गांजा की खेती का अड्डा बना डाला। उसने विदेश से गांजे के बीज मंगाए और फ्लैट के गमलों में गांजा उगाने लगा। किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी क्योंकि उसने डार्क वेब के जरिए गांजे की सप्लाई चुपचाप कर दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी का नाम राहुल है, जो मेरठ का रहने वाला है और ग्रेटर नोएडा की पार्श्वनाथ पैनोरमा सोसाइटी में रहता था। नारकोटिक्स सेल को फ्लैट में गांजे की तस्करी की खबर मिली। जब पुलिस ने फ्लैट पर छापा मारा, तो उन्होंने वहां करीब 50 गमलों में उगाए गए गांजे के पौधे देखे, जिससे सभी हैरान रह गए।

राहुल ने बताया कि डार्क वेब के जरिए वह मांग पर गांजा बेचता था। एक पौधा उगाने में लगभग सात हजार रुपये का खर्च आता था, और उससे 30-40 ग्राम ओजी मिलता था, जिसकी कीमत बाजार में 60-80 हजार रुपये तक होती है। उसने इस तरीके से 100 दिनों में करीब 20 पौधों से 12 लाख रुपये कमा लिए थे।

Exit mobile version