Site icon Channel 009

इंडियन रेलवे की राहत भरी खबर: इन 4 ट्रेनों के बढ़े फेरे

भारतीय रेलवे ने त्योहारी सीजन में बढ़ते यात्रीभार को देखते हुए कुछ स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया है। अगर आप छठ पूजा के बाद घर से वापस लौटने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए उपयोगी हो सकती है। रेलवे ने मध्य प्रदेश के अलग-अलग स्टेशनों से गुजरने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं, जिससे यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।

बढ़ाई गई स्पेशल ट्रेनों की अवधि

  1. नांदेड-पानीपत फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन
    • ट्रेन नंबर 07437: नांदेड से पानीपत के लिए 14 और 19 नवंबर को सुबह 5:40 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 1:40 बजे पानीपत पहुंचेगी।
    • ट्रेन नंबर 07438: पानीपत से नांदेड के लिए 15 और 20 नवंबर को दोपहर 3:35 बजे प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन दोपहर 3 बजे नांदेड पहुंचेगी।
    • यह ट्रेन भोपाल, इटारसी और खंडवा स्टेशनों पर भी रुकेगी।
  2. एकता नगर (केवड़िया)-रीवा महामना एक्सप्रेस
    • ट्रेन नंबर 20905: केवड़िया से रीवा के लिए 15 से 27 नवंबर तक रोज चलेगी।
    • ट्रेन नंबर 20906: रीवा से केवड़िया के लिए 16 से 28 नवंबर तक रोज चलेगी।

रेलवे का सुझाव
रेलवे के वाणिज्य प्रबंधक सौरभ कटारिया ने बताया कि यात्री किसी भी रिजर्वेशन सेंटर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट से इन ट्रेनों का टिकट बुक कर सकते हैं। सही जानकारी के लिए यात्री नजदीकी स्टेशन, एनटीईएस या रेल मदद ऐप 139 का उपयोग कर सकते हैं।

Exit mobile version