Site icon Channel 009

यूपी से आ रहा था यूरिया खाद, तहसीलदार ने चौराहा पर पकड़ा वाहन

टीकमगढ़ में खाद की कमी को लेकर व्यापारी अवैध तरीके से यूरिया खाद की सप्लाई कर रहे हैं। सस्ते दामों में यूपी से खाद उठाकर, महंगे दामों में बेचने की कोशिश की जा रही थी। इसी बीच, तहसीलदार मंगलेश्वर सिंह और थाना प्रभारी मनोज द्विवेदी की टीम ने बुधवार को मुखबिर की सूचना पर एक लोडिंग वाहन को चौराहे पर पकड़ा। इस वाहन में यूरिया की 150 बोरियां भरी हुई थीं।

वाहन का ड्राइवर पहले पृथ्वीपुर, झांसी और महरौनी से खाद लाने की बात कहता रहा, लेकिन बाद में उसने महरौनी के विपिन राय की दुकान से खाद लाने की बात स्वीकार की। पुलिस और कृषि विभाग ने यूरिया खाद की जांच की, जो यूपी से आई हुई पाई गई। इस मामले में महरौनी और खरगापुर के खाद गोदाम संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

किसानों ने बताया कि खरगापुर के दुकानदार डीएपी खाद 1350 रुपए की बजाय 1650 से 1700 रुपए में और यूरिया खाद 256 रुपए की बजाय 550 रुपए में बेच रहे हैं। किसानों का कहना है कि पंकज दीक्षित नामक खाद विक्रेता अवैध तरीके से खाद का भंडारण कर बेच रहा है।

Exit mobile version