Site icon Channel 009

अमित शाह का बयान: झारखंड से एक-एक घुसपैठिए को बाहर निकालेगी भाजपा सरकार

नई दिल्ली/रांची। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को झरिया और बाघमारा में जनसभाओं को संबोधित किया, जहां उन्होंने झारखंड में घुसपैठ को लेकर चिंता जताई। शाह ने कहा कि राज्य में घुसपैठ एक बड़ी चुनौती है, लेकिन हेमंत सोरेन सरकार इन घुसपैठियों का स्वागत करती है और इन्हें रोजगार भी दे रही है, जिससे स्थानीय युवाओं की नौकरियां छीनी जा रही हैं। शाह ने दावा किया कि ये घुसपैठिए आदिवासी महिलाओं से शादी कर उनकी जमीनें हड़प रहे हैं।

अमित शाह ने जनता से अपील की कि झारखंड में भाजपा-नीत एनडीए सरकार बनाएं, ताकि सभी घुसपैठियों को चुन-चुनकर राज्य से बाहर निकाला जा सके। उन्होंने कहा कि झामुमो और कांग्रेस की सरकार ने राज्य में भ्रष्टाचार और घोटालों का माहौल बनाया है, जिसके कारण इन नेताओं के घरों से 350 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं। शाह ने कहा कि ये पैसा झारखंड के युवाओं का है और अगर भाजपा सत्ता में आती है तो इस भ्रष्टाचार पर सख्त कार्रवाई होगी और लूटा हुआ पैसा जनता के लिए वापिस लाया जाएगा।

उन्होंने राहुल गांधी पर भी तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस सिर्फ खोखली घोषणाएं करती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर गारंटी पूरी होती है।

Exit mobile version