Site icon Channel 009

छत्तीसगढ़ मेडिकल न्यूज़: डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र अब मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कर सकेंगे इंटर्नशिप, आदेश जारी

रायपुर। अब छत्तीसगढ़ के रायपुर शहर में डिप्लोमा फार्मेसी के छात्र तीन महीने की इंटर्नशिप मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में कर सकेंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग (डीएमई) ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके तहत छात्र अंबेडकर अस्पताल, डीकेएस, डेंटल कॉलेज और सिकलसेल संस्थान में इंटर्नशिप कर सकेंगे। राज्य के 10 सरकारी मेडिकल कॉलेजों के अस्पताल भी इंटर्नशिप के लिए पात्र होंगे।

डिप्लोमा फार्मेसी कोर्स में इंटर्नशिप का हिस्सा जरूरी है, और अब तक सरकारी अस्पतालों में इंटर्नशिप की अनुमति नहीं होने से छात्रों को परेशानी हो रही थी। छत्तीसगढ़ स्टेट फार्मेसी काउंसिल ने इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग को पत्र लिखा था, जिसके बाद यह अनुमति दी गई है।

इंटर्नशिप के दौरान, सेकंड ईयर पास छात्रों को पंजीकृत फार्मासिस्ट की देखरेख में 3 महीने या कम से कम 500 घंटे का प्रशिक्षण लेना अनिवार्य है। डीएमई ने इस आदेश को सभी अस्पतालों, डेंटल कॉलेज और सिकलसेल संस्थान में भेज दिया है, ताकि छात्रों को इंटर्नशिप का अवसर मिल सके।

Exit mobile version