Site icon Channel 009

SC Updates: दिल्ली में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई 18 नवंबर को, याचिकाकर्ता बोले- हालात गंभीर

सार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण जगह-जगह धुंध छाई हुई है। सीरीफोर्ट इलाके में एक्यूआई 438 तक पहुंच गया है, जो ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है।

विस्तार
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट 18 नवंबर को सुनवाई करेगा। वरिष्ठ वकील अपराजिता सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की और न्यायमूर्ति अभय एस. ओका और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ से कहा कि प्रदूषण के कारण लोग गंभीर स्थिति में हैं। कोर्ट ने सरकार और वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को तत्काल कदम उठाने को कहा है।

दिल्ली-एनसीआर में खतरनाक स्तर पर एक्यूआई
दिल्ली में प्रदूषण के कारण विभिन्न इलाकों में एक्यूआई ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंच गया है। सीरीफोर्ट में एक्यूआई 438 और आनंद विहार में 472 दर्ज किया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि पराली जलाने के मामलों में फिलहाल सुधार की संभावना कम है। राजधानी के कई क्षेत्रों में घनी धुंध छाई हुई है।

दिल्ली पुलिस को फटकार
11 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों पर प्रतिबंध का पालन न करने पर दिल्ली पुलिस को कड़ी फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा कि किसी भी धर्म में ऐसी गतिविधि को बढ़ावा नहीं दिया जाता जो लोगों की सेहत को नुकसान पहुंचाए।

सुप्रीम कोर्ट कैंटीन में लंगर
सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस सूर्यकांत समेत अन्य न्यायाधीशों ने आज सुप्रीम कोर्ट कैंटीन में वकीलों द्वारा आयोजित लंगर में भाग लिया।

अरुणाचल के मुख्यमंत्री के परिवार के ठेकों की जांच पर सुनवाई टली
अरुणाचल प्रदेश के सीएम पेमा खांडू के परिवार से जुड़े सरकारी ठेकों की सीबीआई या एसआईटी जांच की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई फरवरी 2025 तक टाल दी है। याचिका में दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री के परिवार को बड़े पैमाने पर सरकारी ठेके दिए जा रहे हैं।

Exit mobile version